Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 12, 2022

शिक्षा विभाग: समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:



आप अवगत हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है। पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व को रखांकित करने हेतु गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव ब्लॉक स्तर पर राज्य परियोजना कार्यालय के प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आयोजित किया जाये एवं यह ध्यान रखा जाये-

👉🏻 उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाडी कार्यकत्रियों का चयन सीडीपीओ के माध्यम से करते हुए उन्हे सम्मानित किया जाना।


👉🏻 स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन हेतु दो नोडल अध्यापक जिनके विद्यालय में कक्षा 1 के बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत या उससे अधिक पायी गयी हो तथा संबंधित अध्यापक द्वारा सबसे कम अवकाश स्कूल रेडीनेस में लिया गया हो ।


👉🏻 दो नोडल शिक्षक संकुल जिनके संकुल के समस्त विद्यालयांे में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम सफलता पूर्वक संचालित किया गया हो।


👉🏻 सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले 10 बच्चो का पुरस्कृत एवं उनके अभिभावक सम्मानित किये जायेंगे।


           उक्तानुसार पत्र में दिये गये निर्देशों का कडाई से अनुपालन करते हुए निर्धारित समयावधि में ’’हमारा आंगन-हमारे बच्चे’’ उत्सव का संचालन कराना सुनिश्चित करें। 

आज्ञा से,

महानिदेशक,

स्कूल शिक्षा,

उत्तर प्रदेश।

शिक्षा विभाग: समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें: Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link