Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 8, 2022

Primary ka master: विद्यालय की साफ-सफाई के नाम पर काटे 112 पेड़, इंचार्ज रिपोर्ट दर्ज

 भीरपुर। खांई गांव में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में बुधवार को सफाई के नाम पर 112 पेड़ काट दिए गए। इनमें शीशम, नीम सहित अन्य पेड़ शामिल हैं। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो विद्यालय पहुंचे और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जानकारी पर जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत कुमार सिंह वन विभाग की टीम के साथ विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। इस मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।



इस दौरान पता चला कि विद्यालय की साफ-सफाई के नाम पर प्रधानाचार्य ने 112 हरे पेड़ों की कटाई करा दी है। पेड़ कटवाने की न तो वन विभाग से कोई अनुमति ली गई न ही विभाग को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग, एसडीएम करछना और विभाग के निदेशक को दी।


बताया कि परिसर में साफ सफाई के दौरान वहां पर लगे नीम, शीशम व अन्य पेड़ों को काटा गया है। एसडीएम करछना डॉ. गणेश कुमार कनौजिया ने बताया कि शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी को जांच के लिए। भेजा गया है। वन क्षेत्राधिकारी करछना रजनीश कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Primary ka master: विद्यालय की साफ-सफाई के नाम पर काटे 112 पेड़, इंचार्ज रिपोर्ट दर्ज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link