Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 8, 2022

Primary ka master: बेसिक शिक्षकों के पारस्परिक तबादले शीत और ग्रीष्म अवकाश में, आवेदन शैक्षिक सत्र में कभी भी, यह रहेगी नवीन प्रक्रिया

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पारस्परिक अंत: जनपदीय तबादले शीतकालीन और ग्रीष्मावकाश में किए जाएंगे। शिक्षक इसके लिए सत्र में कभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इससे संबंधित दिशा- निर्देश जारी किए हैं।



पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जिला स्तर पर डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए और बीएसए दफ्तर के वित्त एवं लेखाधिकारी को सदस्य नियुक्त किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों एवं संविलियन विद्यालयों के प्राथमिक अनुभाग में तैनात शिक्षकों का विषयवार वर्गीकरण नहीं किया जाता है लिहाजा पारस्परिक स्थानांतरण में शिक्षकों की भाषा, विषय और गणित की बाध्यता नहीं रहेगी। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की विषयवार तैनाती की जाती है इसलिए पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन दोनों शिक्षकों के विषय और पद समान होने पर ही स्वीकार किए जाएंगे।


एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का दूसरे प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक या उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तबादला किया जा सकेगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक का दूसरे उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर स्थानांतरण हो सकेगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का तबादला दूसरे उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर होगा। लेकिन संविलियन विद्यालयों में यह मानक लागू नहीं होंगे। आवेदन पत्र जमा कराने के बाद उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर संशोधन या परिवर्तन का मौका नहीं दिया जाएगा।

Primary ka master: बेसिक शिक्षकों के पारस्परिक तबादले शीत और ग्रीष्म अवकाश में, आवेदन शैक्षिक सत्र में कभी भी, यह रहेगी नवीन प्रक्रिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link