Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 26, 2023

हाईस्कूल में प्रियांशी व इंटरमीडिएट में शुभ बने टॉपर

 प्रयागराज, । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल और इंटर की मेरिट में छोटे शहरों और कस्बों के मेधावियों का दबदबा है। पहली बार इंटर और हाईस्कूल की टॉप-10 मेधावियों की सूची में कुल 432 छात्र-छात्राओं को स्थान मिला है, इससे पूर्व कभी मेरिट में इतनी ज्यादा संख्या में विद्यार्थी शामिल नहीं रहे। इनमें अधिकतर छोटे शहरों और कस्बों के विद्यार्थी हैं। ज्यादातर बड़े शहरों का पत्ता साफ है।


हाईस्कूल में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 (98.33 प्रतिशत) अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के शुभ चपरा ने 500 में से 489 (97.80 फीसदी) अंक प्राप्त कर मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल में पंजीकृत 31,16,454 परीक्षार्थियों में से 25,70,987 (89.78) सफल हुए। इंटरमीडिएट में 27,68,180 विद्यार्थियों में से 19,41,717 (75.52) पास हैं।


यूपी बोर्ड परिणाम


सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेत, चरखारी, महोबा



सीता इंटर कॉलेज, महमूदाबाद, सीतापुर


मां सरस्वती की कृपा से सभी का भविष्य उज्ज्वल होगी


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। मां सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।


हाईस्कूल में प्रियांशी व इंटरमीडिएट में शुभ बने टॉपर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link