लखनऊ। प्रदेश के 107 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नए सत्र 2023-24 से इंटर तक की पढ़ाई होगी। इसी क्रम में इन विद्यालयों में नए भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है।
प्रदेश में वंचित वर्ग की बालिकाओं को शिक्षित कर मुख्यधारा में जोड़ने के लिए इन विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। अभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई हो रही है। इन बालिकाओं की आगे की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन विद्यालयों को उच्चीकृत कर इंटर तक करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत पहले चरण में 107 विद्यालयों में भवन, हॉस्टल, लैब, क्लास आदि सुविधाएं लगभग तैयार हो गई हैं।
जहां कुछ काम बाकी है, उसको जल्द से जल्द अभियान चलाकर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इनका मुख्यमंत्री से लोकार्पण कराया जा सके। विभागीय अधिकारियों के अनुसार हर विद्यालय में लगभग 200 अतिरिक्त छात्राओं का प्रवेश होगा। इस तरह लगभग 20,000 बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कस्तूरबा विद्यालयों के नए भवनों का काम जल्द पूरा कराने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि अन्य भवनों के निर्माण के लिए तीसरी किस्त भी जारी कर दी गई है।

