Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, May 12, 2023

12वीं की छात्रा की रामगंगा में डूब कर मौत

 रामपुर/ पटवाई,  : पिता के साथ तरबूज तोड़ने गई 12वीं की छात्रा डनलप पलटने के कारण रामगंगा में डूब गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने युवती को नदी से बाहर निकाला लेकिन, जब तक उसकी मौत हो गई थी।



पटवाई थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी निवासी राजपाल की बेटी लक्ष्मी 12वीं की छात्रा थी। लक्ष्मी अपने पिता और एक अन्य ग्रामीण के साथ डनलप से तरबूज तोड़ने के लिए मंगलवार की तड़के रामगंगा पार करके खेत पर गए थे। तरबूज तोड़ने के बाद तीन लोग जब डनपल से वापस आ रहे, तो रामगंगा में डनलप के पलट जाने से तीनों डूब गए। आसपास के - लोग मौके पर पहुंचे और राजपाल व एक अन्य ग्रामीण को बाहर : निकाला। उसके बाद लक्ष्मी को बाहर निकाला। आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया।

12वीं की छात्रा की रामगंगा में डूब कर मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link