Basic Shiksha News : बेसिक शिक्षा विभाग के 63 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस, पढ़ें विस्तर से और जाने किस जिले का है मामला
उत्तर प्रदेश के आगरा में उच्चस्तरीय सुविधाएं और काबिल शिक्षक, बावजूद इसके परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक स्तर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार इन स्कूलों में तैनात शिक्षकों को मोटी पगार दे रही है।वह न तो अपने काम और न ही सरकार की नीतियों के साथ इंसाफ कर रहे हैं।
हर महीने पगार लेने के बाद भी स्कूल की सूरत तक न देखने वाले ऐसे ही 63 शिक्षकों की मनमर्जी पर बेसिक शिक्षा विभाग ने अंकुश लगाने की तैयारी कर ली है। लंबे समय से स्कूल से नदारद इन शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी इन शिक्षकों की कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो इनकी सेवा समाप्ति तय है।
अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हैं
बेसिक शिक्षा विभाग में भी शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए रोज नए नवाचार किए जा रहे हैं। साथ ही शिक्षकों की कार्यशैली परखने के लिए विभागीय अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हैं। इस दौरान लगातार अनुपस्थित मिलने वाले ऐसे ही 63 शिक्षकों को विभाग ने अब सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। इसमें आरोपी शिक्षकों को 3 दिन का समय अपना पक्ष और जवाब देने के लिए दिया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि विभिन्न ब्लॉकों के कुल 63 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। तीन नोटिस के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए शासन को संस्तुति कर दी जाएगी।

