Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, May 27, 2023

कक्ष निरीक्षकों व मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के बकायों का भुगतान शीघ्र

 लखनऊ। बोर्ड परीक्षाओं के लिए संकलन केन्द्रों पर नियुक्त मुख्य नियंत्रकों से लेकर परीक्षा केन्द्रों के कक्ष निरीक्षक व मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के बकाये पारिश्रमिकों का शीघ्र भुगतान हो जाएगा। इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनन्द ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर इस बारे में तत्काल सारी सूचनाएं महानिदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।



 पत्र में कहा गया है कि परीक्षा वर्क 2022 के लिए संकलन केन्द्रों पर नियुक्त मुख्य नियंत्रकों इत्यादि से लेकर परीक्षा केन्द्रों नियुक्त कक्ष निरीक्षक तथा मूल्यांकन केन्द्रों पर नियुक्त शिक्षकों के पारिश्रमिक के लिए परिषद कार्यालय द्वारा आपकी मांग के अनुसार बजट आवंटित किया गया।


 ऐसे में अगर बजट के अभाव के कारण मुख्य नियंत्रकों, कक्ष निरीक्षकों अथवा मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के भुगतान लम्बित रह गए हों तो तय प्रारूप पर अवशेष पारिश्रमिक देयकों की सूचना तत्काल परिषद कार्यालय को ई-मेल के द्वारा तथा मूल प्रति डाक के माध्ययम से भेज दें।

कक्ष निरीक्षकों व मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के बकायों का भुगतान शीघ्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link