Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, May 15, 2023

गुम मोबाइल फोन को तलाश सकेंगे, सरकार जल्द शुरू करने जा रही यह नई तकनीकी

 सरकार इस सप्ताह एक निगरानी प्रणाली शुरू करने जा रही है। इस प्रणाली के जरिये देशभर में लोग अपने गुम या चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ‘ब्लॉक’ कर सकेंगे या उसका पता लगा सकेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।


प्रौद्योगिकी विकास निकाय सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सीडॉट) दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित कुछ दूरसंचार सर्किलों में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) प्रणाली को प्रायोगिक आधार पर चला रहा है। सीईआईआर प्रणाली को 17 मई से राष्ट्रीय स्तर पर पेश किए जाएगा। इस बारे में संपर्क करने पर सीडॉट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और चेयरमैन परियोजना बोर्ड राजकुमार उपाध्याय ने तारीख की पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकी देशभर में पेश किए जाने के लिए तैयार है।



क्लोन्ड मोबाइल भी मिलेगा


सीडॉट ने सभी दूरसंचार नेटवर्क पर क्लोन्ड मोबाइल फोन के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए इसमें नई खूबियां जोड़ी हैं। सरकार ने मोबाइल उपकरणों की बिक्री से पहले आईएमईआई का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है।


मोबाइल नेटवर्क के पास मंजूर आईएमईआई नंबरों की सूची होगी, जिससे उनके नेटवर्क में अनधिकृत मोबाइल फोन के प्रवेश का पता लग सकेगा। दूरसंचार परिचालकों और सीईआईआर प्रणाली के पास उपकरण के आईएमईआई नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी होगी।


गुम मोबाइल फोन को तलाश सकेंगे, सरकार जल्द शुरू करने जा रही यह नई तकनीकी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link