Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, May 13, 2023

Up news: युवाओं को सरकार दे रही टैबलेट और स्मार्टफोन: CM योगी

 देश में सबसे बड़ी युवा शक्ति उत्तर प्रदेश में है। ऐसे में युवा शक्ति के टैलेंट को टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग के साथ जोड़ कर हम उसे डेवलपमेंट के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। आज इसी की आवश्यकता है। इसी कड़ी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डाटा और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग फ्यूचरिस्टिक स्किलिंग के कार्यक्रम हैं इसलिए प्रदेश की युवा शक्ति को इससे जोड़ना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।



ये बातें मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को लोक भवन में लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह पर आयोजित सैमसंग इनोवेशन कैंपस के तहत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कही। इस अवसर पर 383 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। योगी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिसे धरातल पर उतरने के लिए काम हो रहा है, जो प्रदेश के एक करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी की संभावनाओं के प्रति आश्वस्त करता है। इसमें सैमसंग इनोवेशन कैंपस कार्यक्रम बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्केल को स्किल में बदलने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर प्रदेश में 150 से अधिक आईटीआई का पुनरुद्धार करने के लिए एमओयू साइन किया गया है।


युवाओं को सरकार दे रही टैबलेट और स्मार्टफोन

योगी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश के 100 से अधिक शैक्षिक संस्थानों में सरकार की ओर से रिटायर्ड अधिकारियों ने युवाओं से संवाद किया, जिसके अच्छे परिणाम मिले। इतना ही नहीं प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ युवाओं को खास तौर पर विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित कर रहे हैं। पिछले 6 वर्षों में साढ़े पांच लाख युवाओं को प्रदेश सरकार ने सरकार नौकरी उपलब्ध कराई है। पौने दो करोड़ युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया है। इस अवसर पर लखनऊ विवि के वीसी आलोक राय, सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट जेबी पार्क मौजूद थे


Up news: युवाओं को सरकार दे रही टैबलेट और स्मार्टफोन: CM योगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link