Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, June 3, 2023

स्कूल चलो अभियान के तहत प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि, परिषदीय गुरुजी को कुछ नहीं, बजट मंजूर

 परिवार सर्वे में लगे प्रशिक्षुओं और स्कूलों के लिए शासन ने मंजूर किया बजट


लखनऊ। स्कूल चलो अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सर्वे व परिवार सर्वेक्षण में लगे बीटीसी / डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हालांकि इस कार्य में लगे शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के लिए कोई राशि नहीं स्वीकृत की गई है। शासन ने सर्वे कार्य के लिए स्कूलों को फोटो कॉपी आदि के लिए भी बजट मंजूर किया है।



शासन के निर्देश पर अप्रैल में नए सत्र में सभी परिवारों का सर्वेक्षण कराने व स्कूल चलो अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे कराकर नामांकन कराने के निर्देश दिए गए थे। इसमें शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों व डीएलएड प्रशिक्षुओं का लगाया गया था। शासन ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में बीटीसी / डीएलएड प्रशिक्षुओं की सहायता से परिवार सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रति परिवार दस रुपये की दर से अधिकतम 30 परिवार प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि के लिए हर जिले को एक लाख और स्कूलों को फोटो कॉपी आदि के लिए प्रति विद्यालय 223 रुपये दिए गए हैं। यह रकम तीन दिन में संबंधित के खाते में भेजी जाएगी।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कहा है कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों के प्रबंधन के लिए हर विद्यालय में एक नोडल शिक्षक तैनात किया गया है। इनकी देखरेख में बच्चों को चिह्नित कर नामांकन कराया गया है। परिवार सर्वे कराने के लिए शिक्षक व अनुदेशक भी प्रोत्साहन राशि की मांग कर रहे हैं।


स्कूल चलो अभियान के तहत प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि, परिषदीय गुरुजी को कुछ नहीं, बजट मंजूर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link