Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, June 2, 2023

Primary ka master: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन स्कूलों में गुरुजी लगाएंगे पौधे

 प्रतापगढ़। पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के 2,662 स्कूलों में पौधे लगाने की जिम्मेदारी गुरुजी को मिली है। शहर, सदर, कुंडा, पट्टी, लालगंज, शिवगढ़,कालाकांकर, संडवा चंद्रिका, मंगरौरा, आसपुर देवसरा, मानधाता, बिहार सहित जिले की 17 ब्लॉक क्षेत्र में कुल 2,662 शासकीय विद्यालय परिसर में पौधे रोपित किए जाएंगे। स्कूल के हेड मास्टर व प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के निर्देश पर ग्राम प्रधान मनरेगा मजदूरों की मदद से तय मानक के अनुसार स्कूल परिसर में गड्ढ़ा बनाएंगे। शिक्षक पौधरोपण के बाद भोबाइल से तस्वीरें लेने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी व बीएसए को प्रेषित करेंगे।



पौधों को संरक्षित करने पर रहेगा जोर स्कूल परिसर में पौधे : संरक्षित करने की जिम्मेदारी प्रधान, रसोईयां व गांव के सफाईकर्मी की भी होगी। पौधों को आवारा मवेशियों से बचाने के लिए प्लास्टिक के ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे। सुबह व शाम के समय पौधों की क्यारी में सिंचाई के लिए रसोईयां, सफाईकर्मी व शिक्षक अपना समय देंगे।

Primary ka master: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन स्कूलों में गुरुजी लगाएंगे पौधे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link