Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, July 27, 2023

नए आयोग के गठन के बाद अब टीजीटी 2011 भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश

 प्रयागराज,


हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती 2011 की प्रक्रिया को तार्किक परिणति तक पहुंचाया जाए। कोर्ट ने कहा कि जैसे ही बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति होती है, भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।



यह आदेश न्यायमूर्ति विकास बुधवार ने इंद्रपाल, जितेंद्र यादव व अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। याचियों ने टीजीटी 2011 भर्ती में आवेदन किया था। इसकी लिखित परीक्षा का परिणाम आठ जनवरी 2023 को जारी हुआ। याची इसमें में सफल हो गए लेकिन उसके बाद से भर्ती प्रक्रिया लंबित है और इसे पूरा नहीं किया जा रहा है। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार व चयन बोर्ड से जवाब मांगा था। सचिव चयन बोर्ड की ओर से बताया गया कि चयन बोर्ड के सदस्यों और चेयरमैन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, जिससे भर्ती प्रक्रिया लंबित है। जैसे ही सदस्यों की नियुक्ति की जाती है, वैसे ही भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर लिया जाएगा।

नए आयोग के गठन के बाद अब टीजीटी 2011 भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link