Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 7, 2023

निरीक्षण के दौरान डीएम को विद्यालय में कम मिलीं छात्राएं

 हरदोई । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टड़ियावां में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्राएं कम मिली। उन्होंने विद्यालय में छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।



डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने विद्यालय में बालिकाओं के कमरों, भोजनालय, कक्षाओं, लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और वहां पर साफ- सफाई की व्यवस्था देखी। कस्तूरबा विद्यालय में मात्र नौ बालिकाएं मौजूद मिली। वार्डन ने बताया कि आज विद्यालय का पहला दिन है, इसलिए बालिका कम आई हैं। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षिकाओं से परिचय किया। उन्होंने कहा कि इन गरीब घर की बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं। बालिकाओं में कक्ष में बालिकाओं से पूरे दिन की दिनचर्या के विषय में पूछा। उन्होंने बालिकाओं से कई वैज्ञानिकों नाम और पाठ्यक्रम के विषय में जानकारी ली। कस्तूरबा विद्यालय के दोनों ओर खाली भूमि पर कंकरीट डाल कर वहां पर बॉलीवॉल एवं बैटमिंटन कोर्ट बनवाने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान डीएम को विद्यालय में कम मिलीं छात्राएं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link