Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 7, 2023

जिले के पांच स्कूल बनेंगे मुख्यमंत्री सर्वश्रेष्ठ विद्यालय

 गौरीगंज (अमेठी) मॉडल विद्यालय की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए जिले के पांच परिषदीय कंपोजिट स्कूल को मुख्यमंत्री सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में तब्दील किया जाएगा इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 1, 131 प्राथमिक, 234 उच्च प्राथमिक व 197 कंपोजिट परिषदीय स्कूल संचालित किए जाते हैं। शैक्षिक सत्र 2023-24 में 1.68 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। नई शिक्षा नीति के तहत जिले में संचालित 197 कंपोजिट स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्चीकृत करने की योजना बनाई गई है।


बेसिक शिक्षा विभाग एक ही परिसर में कक्षा एक से आठ तक विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में विकसित करेगा। वैसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर गौरीगंज ब्लॉक के कंपोजिट स्कूलमनीपुर, जगदीशपुर के प्राथमिक स्कूल पूरे हैदर अली भेटुआ में उच्च प्राथमिक को मुख्यमंत्री सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में तब्दील करने के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी प्रदान की है। चिन्हित स्कूलों को हाईटेक संसाधन के साथ खेल-कूद समेत अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इन स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों (कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को शिक्षा निजी स्कूलों से बेहतर मिलेगी।

आधुनिक कंप्यूटर ज्ञान के साथ स्क्रीन पर शिक्षण कार्य करने की सुविधा मिलेगी। 

जिले के पांच स्कूल बनेंगे मुख्यमंत्री सर्वश्रेष्ठ विद्यालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link