हमीरपुर। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया वाले अध्यापकों को अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत कार्यमुक्त न किए जाने के आदेश से जिले की सात शिक्षिकाओं को मायूसी मिली है। शिक्षिकाओं ने पति व परिवार के साथ रहने की मंशा के तहत दूसरे जनपद में तैनाती के लिए आवेदन किया था। चयन भी हो गया था लेकिन शनिवार को विभाग के आदेश जारी के बाद उनकी अधूरी रह गई।
शासन की ओर से घोषित की गई शिक्षकों की अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के बाद अपने पति व परिवार से दूर तैनात शिक्षिकाओं को उनके पास तैनाती की आस जगी थी। अब हाईकोर्ट में लंबित मामले को लेकर शासन के नए आदेश के तहत इनको कार्यमुक्त करने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में प्राथमिक विद्यालय सहुरापुर में तैनात सहायक अध्यापक नेहा देवी ने फतेहपुर जनपद में तैनाती के लिए आवेदन किया था।
नवीन प्राथमिक विद्यालय इंगोहटा में तैनात पूजा यादव ने उन्नाव, कंपोजिट विद्यालय अतरइया की सुषमा ने फतेहपुर, प्राथमिक विद्यालय बरदहा की सुषमा देवी ने औरेया, कंपोजिट विद्यालय बांकी की सुमति तिवारी ने फतेहपुर, कंपोजिट विद्यालय टेढ़ा की अपूर्वा सिंह ने फतेहपुर, कंपोजिट विद्यालय पलरा की रोशनी देवी ने वांदा जनपद में तैनाती के लिए आवेदन किया था। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले के 76 शिक्षकों को गैर जनपदों में स्थानांतरित किया गया था। जिले में आने वाले 159 शिक्षकों में से अब तक 55 ने जिले में ज्वाइन किया है।
अंतर जनपदीय स्थानांतरण में शामिल सात शिक्षिकाएं 69 हजार भर्ती प्रक्रिया की है। शासन के निर्देशानुसार उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है। शासन के आदेशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आलोक सिंह, बीएसए ।

