गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों खुलने के दूसरे दिन मंगलवार को भी कई स्कूलों में नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम रही। यहीं नहीं, कुछ विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के नाम पर खेल करने की बात सामने आई। खुद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल, बीएसए प्राथमिक विद्यालय गड़वा चौकिया का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां की हालत देकर नाराज हो गए। बीएसए को स्कूल में साफ-सफाई नहीं मिली। मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं बना था। इतना ही नहीं, पंजीकृत 52 छात्रों के सापेक्ष मौके पर 25 ही उपस्थित पाए गए। जबकि एमडीएम पंजिका में 36 बच्चों का अंकन किया गया था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी सदर से कहा कि विद्यालय में एमडीएम मेन्यू के अनुसार बनें।
कंपोजिट विद्यालय चौकिया में एक सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
यहाँ पर कुल नामांकन 176 के सापेक्ष 53 बच्चे उपस्थित मिले। इसपर एक दिन का सहायक अध्यापक का वेतन और शिक्षा मित्र का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय चक अब्दुल बहाव के परिसर में साफ-सफाई नहीं दिखी।
यहां नामांकित 66 छात्र- छात्राओं के सापेक्ष 40 ही उपस्थित मिले। इससे पहले उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान की शुरुआत शिक्षा क्षेत्र सदर के कंपोजिट विद्यालय चीकिया पर पहुंचकर की।
बिना सूचना के अनुपस्थित सहायक अध्यापक और शिक्षा मित्र का वेतन रोका

