फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने बच्चों की विद्यालयों में कम उपस्थिति जांची। बच्चों की संख्या कम होने तथा गंदगी मिलने पर शिक्षकों को साफ- सफाई रखने के साथ ही नवीन नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में कराए जा रहे 19 मानकों के कार्यों को भी देखा। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने नगर व बढ़पुर क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर शिक्षकों को फटकार लगाई। बीएसए सुबह नगर क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर में पहुंचे प्रधानाध्यापिका नीलम चीधरी मौजूद मिलीं। विद्यालय में 105 बच्चों के सापेक्ष 39 बच्चे मौजूद मिले। एमडीएम में दाल-चावल पकाया गया था। नवीन नामांकन 14 बच्चों का बताया गया।
बीएसए ने स्कूल में सफाई रखने के साथ बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। शीतला जूनियर हाईस्कूल में निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 में नामांकित 38 बच्चों के सापेक्ष 15. कक्षा 07 में 49 के सापेक्ष 13 और कक्षा 6 में 26 के सापेक्ष 9 बच्चे मौजूद मिले।
कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर में कक्षा एक से पांच तक नामांकित 75 बच्चों के सापेक्ष 19 बच्चे, कक्षा 6 से 8 तक नामांकित 89 में से 15 बच्चे मौजूद मिले।
वि ग त शैक्षिक सत्र में छात्र संख्या 266 बच्चों का नामांकन था, जबकि इस वर्ष अभी तक महज 164 बच्चे ही विद्यालय में पंजीकृत पाए गए। प्राथमिक विद्यालय पपियापुर में निरीक्षण के दौरान 175 के सापेक्ष 95 बच्चे मौजूद मिले। बीएसए ने छात्र संख्या बढ़ाने के साथ ही उपस्थिति बढ़ाने की बात कही
सफाई कराने के दिए निर्देश, स्कूल में बच्चों की उपस्थिति जांचने के लिए निकले थे, 19 मानकों के कार्यों को भी देखा

