जलेसर दो जुलाई की शाम करीब चार बजे बाइक सवार तीन लुटेरों ने स्कूटी सवार एक शिक्षिका से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। जलेसर पुलिस के शिथिल रवैये को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं में आक्रोश व्याप्त है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक बैठक कर घटना का जल्द खुलासा करने और धरना- प्रदर्शन किए जाने का एलान मंगलवार को किया है।
नगर में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक हुई। इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अवागढ़ की अध्यापिका मीरा देवी के साथ शुक्रवार की शाम स्कूटी से लौटते समय हुई लूट का खुलासा नहीं होने पर रोष जताया गया। इसमें शिक्षकों ने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए। इसके बाद भी बदमाशों को नहीं पकड़ा गया है। सभी ने कहा कि अगर पुलिस जल्द खुलासा नहीं करती है तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
साधु सिंह यादव, दिनेश कुमार यादव, उमेश शुक्ला, राजेश भगत, राजेश गौतम, राम कुमार पाठक, राजेश कुमार, सत्यपाल सिंह, दीपक अनुनय, धर्मवीर सिंह आदि रहे।
जलेसर क्षेत्र में कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका से बाइक सवारों ने की थी लूट

