Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 26, 2023

डीआईओएस दफ्तर पर शिक्षकों ने धरना दिया

 बहराइच,। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोमवार को माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के बैनर तले शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर पर धरना दिया। डीआईओएस को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया। संघ के जिलाध्यक्ष मंजुलम मिश्र ने कहा कि राजकीय कर्मचारियों के समान 300 दिन के उपार्जित अवकाश का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंच गया है।



इस पर तत्काल अमल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय सुविधा से सम्बन्धित पत्राचार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एवं बीमा कम्पनियों के मध्य लम्बे समय से चल रहा है। इस पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिपिक पद पर पदोन्नति के लिए डोएक सोसाइटी का ट्रिपल सी डिप्लोमा अनिवार्य किया गया था, जबकि राजकीय विद्यालयों के लिए यह प्रावधान नहीं है। कहा कि समानता के आधार पर पदोन्नति में ट्रिपल सी का प्रावधान खत्म किया जाना चाहिए।

डीआईओएस दफ्तर पर शिक्षकों ने धरना दिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link