सरकार की उदासीनता पूर्ण रवैया के चलते एक और शिक्षामित्र की अवसाद व आर्थिक तंगी के कारण हुई मौत, शिक्षामित्रो में शोक की लहर, शिक्षामित्रों द्वारा व्यक्त की जा रही है शोक संवेदना
अंबेडकर नगर 26 जुलाई 2023। सरकार की शिक्षा मित्रों के प्रति उदासीनता पूर्ण रवैया के चलते प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर भरौटिया शिक्षा क्षेत्र बसखारी, अंबेडकर नगर में कार्यरत शिक्षामित्र राम शकल का अवसाद व आर्थिक तंगी के चलते असामयिक निध न हो गया। स्वर्गीय शिक्षामित्र राम शकल के असामयिक निधन से जनपद के शिक्षा मित्रों में शोक की लहर व्याप्त है। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य सुरेंद्र कुमार यादव, आदर्श समायोजित शिक्षामित्र एसोसिएशन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति बसखारी के ब्लॉक संयोजक आनंद सिंह , शिक्षामित्र शिक्षक संघ के पदाधि कारी मोसीर खान, सौरभ उपाधयाय, राहुल कुमार सिंह, रामकरन प्रजापति राम आशीष वर्मा, शिक्षामित्र केयर समिति के ब्लॉक संयोजक रूपकिशोर विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, रामवेद, सुदामा देवी दीपिका त्रिपाठी सहित जनपद के सभी शिक्षामित्रों द्वारा गहरा दुख प्रकट कर शोक संवेदना व्यक्त की जा रही हैं। जिला अध् यक्ष, जिला संयोजक, राम चन्दर मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की शिक्षामित्रो के प्रति क्रूरतापूर्ण नीतियों के चलते अम्बेडकरनगर के एक और शिक्षामित्र साथी का आर्थिक तंगी व अवसाद के चलते असामयिक निधन हो गया। राम राज्य की परिकल्पना करने वाली सरकार प्रदेश के दस हजार शिक्षामित्रों की मौत पर मौन बनीं हुई हैं? अभी तक सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सका।

