Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 26, 2023

NPS का कैलकुलेटर पेंशन का हिसाब बताएगा

 नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट ने ने संशोधित वेबसाइट जारी की है, जिसपर नया कैलकुलेटर दिया गया है। इसकी मदद से योजना से जुड़े सदस्य सेवानिवृत्ति पर अपेक्षित पेंशन और एकमुश्त राशि की गणना आसानी से कर सकते हैं। साथ ही एनपीएस के रिटर्न और लाभों की जानकारी अच्छे से प्राप्त कर सकते हैं।


वेबसाइट पर जाकर सदस्य यह भी जान सकते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद के अच्छी पेंशन पाने के लिए अभी से ही कितना निवेश करना होगा। कैलकुलेटर में जन्मतिथि, महीने का कुल निवेश और कितना वर्ष तक निवेश



करेंगे, इसका ब्योरा दर्ज करना होगा। इसमें 57 और 75 वर्ष तक निवेश के विकल्प दिए गए हैं। एनपीएस में 75 वर्ष की आयु तक बने रहने की छूट है। 60 साल की आयु में सेवानिवृत्ति के बाद एनपीएस से 60 फीसदी रकम ही एकमुश्त निकाली जा सकती है। यह कर मुक्त होती है। बाकी 40 फीसदी रकम को एन्युटी / पेंशन प्लान में निवेश करना होता है, जिससे पेंशन मिलती है।

NPS का कैलकुलेटर पेंशन का हिसाब बताएगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link