Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 8, 2023

Primary ka master: BSA अपने हिसाब से तय कर रहे वेटेज के मानक, बेसिक शिक्षकों के तबादलों पर नहीं थम रहा सवालों का सिलसिला

 बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादला प्रक्रिया अंतिम दौर में है और नई जगह तैनाती का काम चल रहा है। इसके बावजूद सवालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वेटेज को लेकर एक मानक तय किया गया है लेकिन अलग-अलग जिलों में बीएसए ने अपने हिसाब से मानक तय करके वेटेज दे दिया। ऐसी शिकायतें लगातार आ रही हैं।


शिक्षक अंतरजनपदीय तबादलों में कई श्रेणियों में शिक्षकों को वेटेज दिया गया है। दिव्यांग, असाध्य रोगी, महिला और पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हों तो इसके लिए अलग-अलग वेटेज के अंक तय थे। वेटेज में शिक्षकों ने फर्जी प्रमाण पत्र भी लगाए। इसकी दो स्तर से जांच भी करवाई गई और इसमें कई बाहर भी हुए। इसके बावजूद इसको लेकर अब कई सवाल अधिकारियों पर भी उठ रहे हैं। ऐसे मामले भी आ रहे हैं कि पति-पत्नी दोनों के सरकारी नौकरी में होने के एक जैसे प्रमाण पत्रों पर एक जिले के बीएसए ने मान स्वीकृत कर दिया और दूसरे जिले के बीएसए ने उसे रिजेक्ट कर दिया। उदाहरण के तौर पर अलीगढ़ में एक महिला शिक्षिका ने पति के दिल्ली पुलिस में कार्यरत होने का प्रमाण पत्र लगाया। उसे स्वीकृत करके वेटेज दे दिया गया। इसी तरह यूपी पॉवर कॉरपोरेशन में पति के कार्यरत होने पर भी राजकीय कर्मचारी के तौर पर वेटेज दे दिया गया। वहीं बाराबंकी में भी एक शिक्षिका ने पति के दिल्ली पुलिस और एक ने यूपी पॉवर कॉरपोरेशन में होने का सर्टिफिकेट लगाया। यहां दोनों ही आवेदन में वेटेज नहीं दिया गया। इसी तरह एडेड कॉलेज शिक्षक, निगमों और प्राधिकरणों के कर्मचारियों को लेकर शिकायतों का दौर जारी है।



सभी जगह एक मानक होना चाहिए। जिले के अधिकारियों को भी मानकों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय न हो और शिकायतों की गुंजाइश ही न रहे।


- विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष-प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन


दो स्तर पर प्रमाण पत्रों की जांच करवाई गई है। वहीं सीडीओ की अध्यक्षता में भी एक कमिटी बनी है जो हर पहलू की जांच कर रही है। कमिटी की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


-प्रताप सिंह बघेल, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद

Primary ka master: BSA अपने हिसाब से तय कर रहे वेटेज के मानक, बेसिक शिक्षकों के तबादलों पर नहीं थम रहा सवालों का सिलसिला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link