बीएसए का स्कूलों में ताबड़तोड़ निरीक्षण, मिलीं कई खामियां
बाराबंकी (डीएनएन)। जिला बेसिक | शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने | शनिवार को दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित कुल छः परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कहीं बीएसए को प्रधानाध्यापक | नदारद मिले तो कहीं पुस्तकों का अभी तक वितरण न होने की बात सामने आई। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लेखाकार गैरहाजिर मिली। खास बात तो यह रही कि, उन्हें शिक्षकों के असली रवैये के भी दर्शन हो ही गये। आपस में बतियाने का हुनर देख बीएसए भी भौंचक रहे। बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। बीएसए पाण्डेय शनिवार पूर्वान्ह तकरीबन 11 बजकर 50 मिनट पर बनीकोडर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय असेना पहुंचे। निरीक्षण दौरान प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार वर्मा बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले। बीएसए ने उनका एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। विद्यालय में 264 पंजीकृत बच्चों में से मात्र 23 बच्चे ही उपस्थित मिले।
पुस्तकों का वितरण नहीं पाया गया। कुछ बच्चे डेस में नहीं थे। बीएसए श्री पाण्डेय ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि पाठ्य पुस्तकों का वितरण करायें और सभी बच्चे डेक्स में ही विद्यालय आएं। इसके बाद, वै दरियाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दरियाबाद प्रथम पहुंचे। जहां पंजीकृत 54 बच्चों के सापेक्ष मात्र 28 बच्चे हो विद्यालय में उपस्थित मिले। निरीक्षण दौरान समस्त स्टाफ विद्यालय के स्टाफरूम में मौजूद था। छात्र-छात्राएं परिसर में टहल रहे थे। बीएसए ने जब समय सारणी मांगी तो प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रस्तुत नहीं कर पाये। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को तीन दिन में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त बीएसए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दरियाबाद पहुंचे। विद्यालय में पंजीकृत 100 छात्राओं के सापेक्ष 35 छात्राएं उपस्थित मिलीं। विद्यालय में लेखाकार अनुपस्थित मिलीं बीएसए पाण्डेय ने छात्राओं के अभिभावकों से सम्पर्क कर उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने तथा प्रस्तावित नैट (नेशनल असेसमेंट, टेस्ट) परीक्षा के लिए बच्चों की तैयारी कराने के निर्देश दिये। इसके बाद बीएसए ने पूरेडलई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय टिकैतनगर प्रथम का निरीक्षण किया।
पंजीकृत 106 बच्चों में से मात्र 48 बच्चे हो उपस्थित थे। समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। बीएसए ने बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने तथा पठन-पाठन में सुधार करने हेतु निर्देशित किया। पूरेडलई ब्लॉक के ही प्राथमिक विद्यालय अजईमक में निरीक्षण दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक आनन्द प्रकाश गौतम अनुपस्थित मिले। पंजीकृत 110 बच्चों के सापेक्ष 49 बच्चे विद्यालय में उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय कक्षा- कक्ष खाली थे। समस्त स्टाफकक्षाओं के स्थान पर स्टाफरूम में मौजूद था। रसोईघर का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि मध्यान्ह भोजन चूल्हे पर बनाया जाता है।
कार्यालय में आयरन को टेबलेट का भण्डारण पाया गया। जिनकी मियाद जून 2023 में खत्म हो चुकी थी। बीएसए श्री पाण्डेय ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने, मध्यान्ह भोजन चूल्हे पर बनाए जाने आदि के सम्बंध में प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय जीवल का भी निरीक्षण किया। जहाँ पर नामांकन 254 बच्चों का था। निरीक्षण के समय 95. बच्चे उपस्थित थे। समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। बीएसए ने बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद बीएसए तकरीबन पौने दो बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पूरेडलई पहुंचे निरीक्षण दौरान वाहन वीना सिंह, पूर्ण कालिक शिक्षिका शोभा पाण्डेय, विजय लक्ष्मी तथा अंशकालिक शिक्षिका सुमन पाल अनुपस्थित पाई गई। नामांकित एक सैकड़ा छात्राओं के सापेक्ष 60 छात्राएं उपस्थित मिलीं बीएसए ने अनुपस्थित वार्डन सहित शिक्षिकाओं का स्पष्टकरण मांगा। उपस्थित स्टाफसे आगामी नेट परीक के लिए बच्चों की तैयारी कराने तथ उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने निर्देश दिये।