शेयर बाजार में दोगुना मुनाफे के झांसे में आकर एक शिक्षक teacher साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने फेसबुक पर विज्ञापन देखकर हेमपा एप डाउनलोड download किया। फिर प्राइमरी शेयर बाजार में निवेश के लिए ब्रोकर अकाउंट खोल लिया।तीन माह mahine में उन्होंने 52 लाख Lakh रुपये निवेश कर दिए।
मोटी रकम खाते Account में पहुंचने के बाद साइबर ठगों ने पीड़ित का ब्रोकर अकाउंट फ्रीज कर दिया। बाद में व्हाट्सएप ग्रुप WhatsApp group पर मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस police से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस police मामले की जांच कर रही है।
हाईवे थाना क्षेत्र के गोवर्धन रोड स्थित वसुंधरा ब्यू निवासी अमित कुमार सरकारी शिक्षक teacher हैं। वर्तमान में वह मांट ब्लॉक के नगला वैसला के प्राथमिक विद्यालय vidalaya तैनात हैं। उन्होंने बताया है वह शेयर बाजार में डीमैट अकाउंट से निवेश करते थे। दिसंबर 2024 में उनके फेसबुक Facebook पर प्राइमरी बाजार में निवेश करने का विज्ञापन दिखा। विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उनके व्हाट्सएप WhatsApp पर हेम सिक्युरिटी लि. कंपनी का लिंक आ गया। फिर व्हाट्सएप ग्रुप WhatsApp group पर जॉइन join होने के लिए कहा गया।
व्हाट्सएप ग्रुप WhatsApp group पर ज्वाइंन करने के बाद कंपनी की तरफ से व्हाट्सएप चैट WhatsApp chat पर उन्हें एक महिला निवेश के लिए सलाह देने लगी। उसने अपना नाम एनी रोजरिया बताया। महिला सलाहकार की बातों में आकर उन्होंने प्राइमरी शेयर बाजार में निवेश के लिए ब्रोकर अकाउंट account खोल लिया। फिर महिला ने शिक्षक को गूगल पर एक फॉर्म भरने के लिए दिया। फॉर्म फिल होने के बाद इंतजार करने के लिए कह दिया। इसी बीच शिक्षक teacher ने कंपनी company के बारे में जानकारी information जुटाई।
उन्होंने पाया कि यह कंपनी company 1999 में सेवी द्वारा रजिस्टर की गई है। इसके बाद कंपनी पर उन्हें पूर्ण भरोसा हो गया। कुछ दिन बीतने के बाद महिला ने उनके मोबाइल mobile पर हेमपा एप डाउनलोड करा दिया। फिर शिक्षक ने 8 जनवरी से प्राइमरी बाजार में 1.50 लाख Lakh रुपये से निवेश शुरू कर दिया। 15 दिन बाद यह रकम दोगुना हो गई। फिर 23 जनवरी को उनके अकाउंट account पर डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लि. कंपनी company का आईपीओ आया।
महिला सलाहकार ने बातों में लेकर शिक्षक से 19.50 रुपये rupye निवेश करा दिए। इसी तरह महिला सलाहकार ने शिक्षक से कई बार में 51.91 लाख Lakh रुपये निवेश करा दिए। कुछ दिन बाद यह रकम दोगुना मुनाफे के साथ अकाउंट में एक करोड़ रुपये दिखने लगी। इतनी मोटी रकम देखने के बाद पीड़ित गदगद होने लगे। उन्होंने 10 फरवरी को इस रकम को निकालने का प्रयास किया, लेकिन रकम नहीं निकली। कंपनी company ने उनका खाता फ्रीज कर दिया।
संदेह होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत महिला सलाहकार से की तो उसने बताया है कि कंपनी पर इनकम टैक्स income tax की रेड पड़ी है। इसके बाद 1 करोड़ रुपये पर 20 फीसदी टैक्स का हवाला देकर महिला ने शिक्षक teacher को व्हाट्सएप ग्रुप WhatsApp group पर ब्लॉक कर दिया। 14 फरवरी को पीड़ित ने सिक्युरिटी लि. कंपनी से संपर्क किया। कंपनी प्रबंधन ने अपनी कंपनी company में 51.91 लाख रुपये निवेश होने से इन्कार कर दिया। शिक्षक से कहा कि साइबर ठगों ने कंपनी की फर्जी आईडी I’d बनाकर ठगी कर ली है। उन्होंने साइबर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित की शिकायत के बाद कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने होल्ड कराए 9 लाख रुपये
साइबर थाना प्रभारी छोटेलाल ने बताया है पीड़ित द्वारा 15 फरवरी को साइबर पोर्टल Portal पर शिकायत करने के बाद पुलिस ने ब्रोकर अकाउंट से 9 लाख Lakh रुपये होल्ड करा लिए हैं। ये रकम इसी सप्हात पीड़ित के खाते Account में आ सकी है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही पूरी रकम वापस कराने का प्रयास किया जाएगा।