Amethi News: दो संबद्ध शिक्षकों के भरोसे 65 बच्चों का भविष्य
राजाफत्तेपुर (अमेठी)। सिंहपुर ब्लॉक के मिर्जागढ़ उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई पिछले चार वर्षों से अस्थायी व्यवस्था के भरोसे चल रही है। विद्यालय में न तो स्थायी शिक्षक हैं, न ही शैक्षिक योजनाओं की गंभीरता से क्रियान्वयन। 65 पंजीकृत छात्रों की शिक्षा का भविष्य वर्तमान में दो अन्य स्कूलों से संबद्ध शिक्षकों के हाथों में है।
साल 2021 में विद्यालय के एकमात्र शिक्षक रजनीश मिश्रा का स्थानांतरण हो गया था, जिसके बाद से किसी स्थायी शिक्षक की तैनाती नहीं की गई। विद्यालय बंद न हो, इसके लिए तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मिर्जागढ़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रताप सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा। साथ ही, प्राथमिक विद्यालय सरदारगंज से शिक्षक अमित कुमार मौर्य को गणित और विज्ञान पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई। चार वर्षों से यह स्कूल इन्हीं दो शिक्षकों के सहारे चल रहा है, जबकि विभाग की योजनाएं कागजों पर ही संचालित होती नजर आ रही हैं।
शिक्षा पर असर, अभिभावकों में असंतोष
विद्यालय में कुल 65 विद्यार्थी नामांकित हैं। जिसमें कक्षा 6 में 9, कक्षा 7 में 22 और कक्षा 8 में 34 छात्र। छात्रा रूपा, लबली, राजन और आनंद का कहना है कि अध्यापक न होने से कई विषयों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है। जिससे परीक्षा में परेशानी होती है। स्थानीय अभिभावक भी बच्चों का नाम विद्यालय में दर्ज कराने से हिचकिचा रहे हैं।
योजनाएं कागजों तक सीमित
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही मिशन कायाकल्प, मिड डे मील और मुफ्त शिक्षा जैसी योजनाओं पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन जब शिक्षक ही मौजूद न हों, तो बाकी सभी सुविधाएं भी प्रभावहीन हो जाती हैं। संसाधन तो हैं, लेकिन दिशा देने वाले शिक्षक नहीं।
स्थायी नियुक्ति की मांग भेजी गई है
बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए दो शिक्षकों की अस्थायी व्यवस्था की गई है। स्थायी शिक्षकों की तैनाती के लिए प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। जल्द ही नियुक्ति की उम्मीद है।
– हरिओम तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सिंहपुर