Kushinagar News: प्रधानाचार्य और शिक्षकों से जांच टीम ने की तीन घंटे पूछताछ
मल्लूडीह/कसया। छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को कॉलेज पहुंची। यहां करीब तीन घंटे तक कार्यवाहक प्रधानाचार्य और शिक्षकों से अलग-अलग पूछताछ की। जब तक टीम कॉलेज में रही तब तक किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश रोक दिया गया था। मेन गेट को भी बंद कर दिया गया था। जिस कक्षा में शिक्षक ने वारदात को अंजाम दिया था उसे भी टीम ने देखा। कमरे में पड़े डेस्क-मेज की फोटो लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस छात्रा का मेडिकल कराने की प्रक्रिया में जुटी रही। कसया थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी ने 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग सड़क पर उतर गए थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया है। छात्रा का मेडिकल कराने की प्रक्रिया में जुटी है। डीआईओएस के निर्देश पर गठित हुई तीन सदस्यी टीम शुक्रवार को सुबह करीब 10.10 बजे कॉलेज पहुंची। टीम के पहुंचते ही कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया गया। टीम के सदस्यों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य के कक्ष में कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरविंद तिवारी के अलावा सभी शिक्षकों से बारी-बारी से कमरे में पूछताछ की। 11वीं 12 वीं की क्लास टीचर पद्मावती सिंह से जांच टीम सबसे देर तक पूछताछ की। इसके बाद वारदात वाले कक्ष को भी देखा। मोबाइल फोन में फोटो लिया। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जांच को गोपनीय रखा जा रहा है। यह रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपी जाएगी। उनके स्तर से आगे की कार्रवाई होगी। सूत्रों की मानें तो तीन सदस्यीय रिपोर्ट को पुलिस भी अपनी विवेचना में शामिल करेगी।
नामांकन के लिए दिए गए फॉर्म
घटना के बाद शिक्षक लगातार अभिभावकों से बच्चों को कॉलेज भेजने के लिए संपर्क कर रहे हैं। शुक्रवार को पहले दिन करीब 25 विद्यार्थी पहुंचे थे। एक ही कक्ष में सामूहिक क्लास चली। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बताया कि माहौल सामान्य हो रहा है। अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। नामांकन के लिए फाॅर्म भी लोगों ने खरीदा है। विभागीय जांच चल रही है।