Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 25, 2025

किताबें पहुंचाएं, शिक्षक ले जाते मिले तो होगी कार्रवाई

 किताबें पहुंचाएं, शिक्षक ले जाते मिले तो होगी कार्रवाई

उन्नाव, 

स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बीएसए को पत्र जारी करके जनपद से ब्लॉक और ब्लॉक से स्कूल तक पाठ्य पुस्तकों को पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा किताबों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए शासन से पर्याप्त बजट जारी किया जाता है। इसके बाद भी शिकायतें मिलती है कि शिक्षकों को बीआरसी से स्कूल तक किताबों को ले जाना पड़ता है। जिससे स्कूल का पठन-पाठन का काम प्रभावित हो रहा है।



कहा कि संज्ञान में आया है कि जनपदों में पाठ्य पुस्तकों/कार्य पुस्तिकाओं की आपूर्ति हो जाने के बाद ढुलाई की व्यवस्था की जाती है, जिसमें अत्यधिक समय लगता है और इस कारण काफी समय तक पाठ्य पुस्तकें जनपद स्तर/ब्लॉक स्तर पर रखी रहती हैं,

■ बीआरसी से स्कूल तक किताबें पहुंचाने का प्रर्याप्त मिलता बजट 
■ शिक्षकों और शिक्षामित्र के किताबे लेने जाने से पठन-पाठन प्रभावित

जिसके चलते देरी से विद्यालयों तक पहुंचती हैं। यह भी शिकायतें प्राप्त होती हैं कि पर्याप्त ढुलाई की व्यवस्था न होने के कारण शिक्षकों को अपने स्तर से दुलाई की व्यवस्था करनी पड़ती है, जबकि जनपदों को पाठ्य पुस्तकों की ढुलाई के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने सख्त लहजे में बीएसए को स्कूल तक किताबों को भेजने की निर्देश दिए हैं। कहा कि शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

किताबें पहुंचाएं, शिक्षक ले जाते मिले तो होगी कार्रवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link