Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, August 8, 2023

बीएसए ने 57 स्कूलों के पूरे स्टॉफ का रोका वेतन

 बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति के मामले में बाराबंकी जनपद उत्तर प्रदेश में एक पायदान ऊपर खिसIककर 74वें स्थान पर पहुंच गया है। करीब एक माह पहले जिला 75वें स्थान पर था। जिले की औसत उपस्थिति 38 फीसद है। इससे नाराज बीएसए ने उपस्थिति के मामले में सबसे नीचे के 57 स्कूलों के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। इससे इन स्कूलों के कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।



जिले की औसत छात्र उपस्थिति 38 फीसद: परिषदीय स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर शासन का पूरा जोर है। इसके लिए प्रत्येक माह एमडीएम पोर्टल पर छात्र संख्या की फीडिंग के आधार पर छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा शासन स्तर पर की जा रही है। अगस्त में हुई समीक्षा में बाराबंकी जिले को प्रदेश में 74वां स्थान मिला है। जिले में परिषदीय विद्यालयों की औसत छात्र उपस्थिति 38 प्रतिशत है।


57 स्कूलों के कर्मचारियों का वेतन रोका: बीएसए संतोष देव पांडेय ने जिले में 50 प्रतिशत से कम छात्र उपस्थिति वाले 57 स्कूलों के सभी कर्मचारियों का वेतन अगले आदेशों तक रोक दिया है। इन विद्यालयों में बनी कोटर ब्लॉक के पीएस सादुल्लापुर, यूपीएस जेठवानी बंकी ब्लॉक के यूपीएस औरंगाबाद, दुल्हीपुर, पीएस रफी नगर, दरियाबाद ब्लाक के यूपीएस दनापुर कयामपुर, मगरौरा व सैदखानपुर, देवा ब्लॉक के यूपीएस केसरुवा, कंजवारा, धर्मपुर, नारायण भारी, फतेहपुर ब्लॉक में यूपीएस बिलौली महाराज, शेखपुर मखदुमपुर, घघसी, बसारा, हसनपुर टांडा, हैदर गढ़ ब्लॉक में यूपीएस अंसारी, पीएस दतौली, यूपीएस बेहटा, टिकरहुआ, सराय रावत, विकासखंड हरख में यूपीएस तेरा, मोहद्दीपुर, डेहुआ, बांदीपुर, मसौली ब्लाक में पीएस मस्ता नगर, यूपीएस सदरूद्दीनपुर, जकरिया, निंदूरा ब्लॉक में यूपीएस बढ़ईडीह, जयनगर, खरतला मजरा हाजीपुर, बरदना, पूरेडलई ब्लॉक में यूपीएस सराही, पीएस बांसगांव साउथ, यूपीएस हसौर, परसावल, कस्बा इचौली, रामनगर ब्लॉक में यूपीएस पुरनिया रेठी, सोहई, नहरवल, रामपुर, सिद्धौर ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर, यूपीएस सुसवाई, यूपीएस शिवाजी माध्यमिक विद्यालय बिटौरा लखन, यूपीएस जीयनपुर, सिरौलीगौसपुर में यूपीएस सहरी, पीएस सादुल्लापुर, यूपीएस सहजनपुर, खलसापुर, सूरतगंज ब्लॉक में यूपीएस मंझगवां, कुतलूपुर, त्रिवेदीगंज ब्लॉक में यूपीएस सुभाष नवयुवक रौनी भीतरी, शाहपुर सिदवई व पोखरा शामिल हैं।


बीएसए ने 57 स्कूलों के पूरे स्टॉफ का रोका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link