श्रावस्ती, संवाददाता। जिलाधिकारी ने गुरुवार शाम को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी व आईटीआई भिनगा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं से बात कर शिक्षा के बारे में जानकारी ली। साथ ही छात्राओं को सरकार की ओर से दी जा रही सभी सुविधाएं समय से मुहैया कराने का निर्देश दिया।
कस्तूरबा विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने छात्राओं से उनका कुशल क्षेम जाना। उन्होंने छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को दिये जाने वाले भोजन व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस
दौरान उन्होंने रसोई घर, कार्यालय, गैलरी, परिसर व छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में बेहतर साफ-सफाई रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा में अध्ययनरत छात्राओं को कोई समस्या न हो इसका ध्यान रखा जाय । विद्यालय में जितने भी स्टाफ तैनात है, वे प्रत्येक दशा में अपने तैनाती स्थल पर रहकर दायित्वों का निर्वहन करें। यदि निरीक्षण के दौरान कोई भी बिना छुट्टी स्वीकृत कराए अनुपस्थित छुट्टी स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। यहां से निकल पर डीएम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिनगा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में स्टाफ उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं के प्रवेश व द्वितीय वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओ के बारे में जानकारी ली।
.jpeg)
