Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, August 9, 2023

शिक्षण कार्य को दैनिक जीवन से जोड़कर करें

 प्रयागराज, । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षक संकुलों की क्षमता संवर्धन के लिए जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को राज्य शैक्षिक प्रवंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में आयोजित की गई।


उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गौरव कुमार, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर व डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने किया। सीडीओ गौरव कुमार ने कहा कि शिक्षण कार्य को दैनिक जीवन से जोड़कर किया जाए।


उन्होंने विद्यालयों के कायाकल्प और एकेडमिक लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए निपुण टूलकिट, एकेडमिक एप व प्रशिक्षण के फायदे बताए। डायट प्राचार्य ने दिसंबर 2023 तक प्रयागराज को निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति में प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचने पर चर्चा की।



जिला समन्वयक प्रशिक्षण राजीव त्रिपाठी ने स्मृति चिह्न देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशांत कुमार ओझा, सुनील कुमार तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, अरुण कुमार शुक्ल, गीता त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, अवनीश आदि उपस्थित रहे।

शिक्षण कार्य को दैनिक जीवन से जोड़कर करें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link