Gonda: गोंडा जिले के एक परिषदीय विद्यालय में अध्यापक ने टीसी मांगने पर छात्र को डंडे से पीटा जमकर लात घुसे बरसाए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्चों के शरीर पर पिटाई के निशान देख हर कोई दंग रह गया।
एक परिषदीय विद्यालय के बेरहम टीचर ने मानवता की सारी हदे पार कर दी। छात्र और उसकी मां का आरोप है कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो रही थी। बेटा आता था। और पूरे दिन बैठा रहता था। इस वजह से उसने विद्यालय आना बंद कर दिया। परिवार के लोग टीसी लेकर बच्चे का नाम कहीं अलग लिखाना चाह रहे थे। टीसी मांगने से नाराज शिक्षक ने छात्र की डंडे और लात घुसो से जमकर पिटाई कर दिया।
यूपी के गोंडा जिले के शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के मोकलपुर प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक छात्र के शरीर पर पिटाई कई निशान दिख रहे हैं। वीडियो में कक्षा 5 का छात्र शिवा यादव कह रहा है कि जब उसने टीसी मांगा तो शिक्षक ने उसे पहले डंडे से पिटाई किया। उसके बाद कनपटी पर अपना पैर रखकर दबा दिया। उसकी मां ने बताया कि उसका बेटा स्कूल में पढ़ाई न होने के कारण उसने विद्यालय जाना बंद कर दिया। आरोप है कि वहां पर शिक्षक पूरे दिन बच्चों को बैठाये रहते हैं। इसके बाद छुट्टी हो जाती है। बच्चों ने जब यह बात अपनी मां को बताया तो उसने विद्यालय जाकर शिक्षक से टीसी की मांग किया। शिक्षक ने उस समय उसकी बातों को टाल दिया। आरोप है कि उसके दूसरे दिन शिक्षक उसके घर पहुंच गए। और छात्र को जबरन अपने साथ ले आए। स्कूल पहुंचने के बाद पढ़ाई न होने की बात से नाराज शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई किया। उस पर लात घुसे भी बरसाए। शिक्षक के बेरहमी से पिटाई होने से आहत छात्र रोता हुआ जब घर पहुंचा तो उसकी दशा देखकर उसकी मां भी रोने लगी। उसने विद्यालय पहुंचकर जब इस बात की शिकायत अध्यापक से किया तो आरोप है कि शिक्षक ने महिला से भी अभद्रता से बात किया। छात्र की मां ने इसकी शिकायत तहरीर देकर छपिया थाने में किया। लेकिन छपिया पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं किया। महिला बेटे को लेकर आज एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी से मिलने के बाद उसे न्याय की उम्मीद बढ़ गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कठोर कार्यवाई
इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि वह एक मामले में लखनऊ आए हैं। प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। यह बभनजोत ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर का मामला है। लखनऊ से लौट के बाद पूरे मामले की जांच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी।

