सवाल का जवाब नहीं दे पाई छात्रा तो बीईओ ने जड़ा थप्पड़
देवरनियां । दमखोदा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रेमसुख गंगवार पर प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर का निरीक्षण करने के दौरान कक्षा तीन की छात्रा को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत बीएसए से की गई है।
आरोप है कि बीईओ शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने बच्चों से भी सवाल किए। आरोप है कि कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा गणित के एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई।
प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर का मामला, आरोपी बीईओ ने नकारे आरोप
गुस्साए बीईओ ने उसे थप्पड़. जड़ दिया। घटना से कक्षा में बैठे अन्य बच्चे भी सहम गए।
शिक्षक नेताओं तक मामला पहुंचने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत बीएसए संजय सिंह से की। मामले में जब बीईओ से बात की गई तो उन्होंने थप्पड़ मारने की बात को गलत बताया।
वहीं, बीएसए का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

