तालबेहट कोतवाली इलाके में स्कूल जा रहीं शिक्षिकाओं से भरी मारूती वैन हाईवे पर टैंकर से टकरा गई। जिसमें एक शिक्षिका की मौत हो गई। करीब 6 घायल बताई जा रही हैं। सभी हो उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
झांसी से तालबेहट क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को लेकर जा रही एक मारुति वैन हाईवे पर टैंकर से टकरा गई। घटना से चीख-पुकार मच गई। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
घायल शिक्षकाओं में आरती साहू, सुभाषनी साहू, ज्योति सुंदरानी, पूनम त्रिपाठी, आरती देवी एवं चालक हरि सिंह बताये जा रहे हैं।

