Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 12, 2023

50% से कम उपस्थिति पर रोकी 400 टीचर्स की सैलरी

 UP schools teachers salary stop: प्रयागराज जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दे रहा है. जिससे उन्हें निपुण बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं, जहां 50 प्रतिशत छात्र अनुपस्थित रहते हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों, समन्वयक, एसआरजी व कार्यालय लिपिकों की सोमवार को कार्यालय में बैठक की.


जिन स्कूलों में कम उपस्थिति, वहां कार्रवाई 

बैठक में 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों पर फोकस करने का निर्देश दिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अब तक जिन स्कूलों में कम उपस्थिति पाई गई है वहां के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस कार्रवाई की जद में करीब 400 शिक्षक और कर्मचारी आ रहे हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी स्कूलों में 80 प्रतिशत तक छात्र छात्राओं की उपस्थित बढ़ाई जाए. अक्टूबर में कक्षा एक से तीन तक के सभी छात्रों का निपुण लक्ष्य एप से आंकलन करने के दिशा निर्देश दिए गए.



समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि संदर्शिका आधारित साप्ताहिक शिक्षण कार्य करना भी अनिवार्य है. अधिकारी ने कहा कि दिसंबर 2023 तक चयनित शिक्षक संकुल विद्यालय, एआरपी की ओर से गोद लिए गए स्कूलों के विद्यार्थियों को निपुण बनाने के लिए बनाई गई रणनीति की समीक्षा की गई. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्री प्राइमरी शिक्षा के तहत एडब्ल्यूसी में आउट डोर प्ले मैटेरियल, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम व स्कूल रेडिनेस चहक कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए.

1184 स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 50% से कम

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि एक से छह अक्टूबर तक के आंकड़े के अनुसार 1184 स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 50 से कम है. सितंबर माह के आंकड़े के अनुसार जिले भर में कुल 470 स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थित 50 प्रतिशत से कम रही. बैठक में सभी बीईओ सहित अन्य लोग शामिल हुए.

50% से कम उपस्थिति पर रोकी 400 टीचर्स की सैलरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link