Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 12, 2023

Primary ka master शिक्षक नेताओं वाले परिषदीय स्कूलों में छापेमारी, 34 मिले गायब, नोटिस👉 40 शिक्षक नेताओं के स्कूलों में पहुंची 12 सदस्यीय टीम

 शिक्षक नेताओं वाले परिषदीय स्कूलों में छापेमारी, 34 मिले गायब, नोटिस


40 शिक्षक नेताओं के स्कूलों में पहुंची 12 सदस्यीय टीम

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश भर के



शिक्षकों द्वारा महानिदेशालय के घेराव के चौबीस घंटे बाद ही शिक्षक नेताओं के स्कूलों में छापेमारी शुरू हो गई है। बीते सोमवार को घेराव किया गया और मंगलवार को ही आगरा और मथुरा में ऐसे 32 स्कूलों में जांच हुई जहां 40 शिक्षक नेताओं की तैनाती है। इन स्कूलों में 34 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक या तो अनुपस्थित मिले या फिर काफी देर से स्कूल पहुंचे। यह सभी शिक्षक यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन (यूटीए) के पदाधिकारी हैं। बुधवार को गायब मिले शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की भी जांच के आदेश दिए


गए हैं। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक इन शिक्षक नेताओं पर विभागीय कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप, साथी शिक्षकों का शोषण और अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी । स्कूल से लगातार गायब रहने और आय से अधिक संपत्ति होने का भी मामला प्रकाश में आया था। ऐसे में राज्य स्तर से 12 वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों की टीमें गठित कर आगरा व मथुरा के स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के लिए भेजीं गईं। आगरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरौठा के शिक्षक जितेन्द्र पाल सिंह, शशिबाला तिवारी, अलका लवानिया, वंदना चौहान और अनुदेशिका रानी व कंचन शर्मा अनुपस्थित पाए गए। इसी जिले के कंपोजिट विद्यालय एतमादपुर के सहायक अध्यापक हरिओम यादव व शिक्षामित्र सुधा रानी रजिस्टर पर हस्ताक्षर चले गए थे। कंपोजिट विद्यालय बरौली अहीर में प्रधानाध्यापक खुशनिगार बेगम और शिक्षक कृष्णकांत शर्मा, छाया तिवारी, श्रद्धा शर्मा, ममता वर्मा, दानिश कुरैशी, सुजाता चतुर्वेदी, शशिबाला, मीना रानी, नेहा सक्सेना, मीनाक्षी सोनी, पुष्पा हेमलता चौहान समय से करीब सवा घंटा लेट विद्यालय पहुंचे। वहीं शिक्षक प्रदीप यादव के रजिस्टर पर सुबह 8:45 बजे के हस्ताक्षर थे और वह सुबह नौ बजे विद्यालय पहुंचे। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकवार संइया के शिक्षक बृजेश कुमार दीक्षित व मुनेन्द्र अवकाश स्वीकृत न होने के बावजूद अनुपस्थित मिले। मथुरा के प्राथमिक विद्यालय पिलखनी के प्रधानाध्यापक उमाशंकर शर्मा विद्यालय एक घंटा 45 मिनट देर से पहुंचे। कंपोजिट विद्यालय हृदय पोखर के प्रधानाध्यापक अतुल सारस्वत उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब थे। कंपोजिट विद्यालय भगवान गढ़ी में गांव वालों ने बताया कि शिक्षक बेगराज व सुरेन्द्र पाल विद्यालय से आए दिन गायब रहते हैं। यहां टीम दोपहर 12:45 बजे पहुंची तो एक भी छात्र मौजूद नहीं था, जबकि छुट्टी दोपहर तीन बजे होती है। इसी जिले के कंपोजिट विद्यालय फतीहा में मंजू रानी व दुर्गेश कुमार भी करीब सवा घंटा देर से पहुंचे। इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

Primary ka master शिक्षक नेताओं वाले परिषदीय स्कूलों में छापेमारी, 34 मिले गायब, नोटिस👉 40 शिक्षक नेताओं के स्कूलों में पहुंची 12 सदस्यीय टीम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link