Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 2, 2023

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए रिकॉर्ड आवेदन

 राजकीय, सहायता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए पांच नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 के लिए प्रदेश में इस साल रिकॉर्ड 1,85,762 आवेदन मिले हैं। शिक्षा मंत्रालय की ओर से यूपी के लिए निर्धारित 15,143 सीटों के सापेक्ष बेसिक शिक्षा विभाग ने इस साल 2,27,145 आवेदन का लक्ष्य रखा गया था ताकि कोई सीट खाली न जाए। वैसे तो आवेदकों की संख्या लक्ष्य से कम है लेकिन यह भी रिकॉर्ड है कि इतने अधिक आवेदन इससे पहले कभी नहीं हुए।



खास बात यह है कि अलीगढ़, प्रयागराज और जौनपुर के बच्चों ने सर्वाधिक उत्साह दिखाया है। सफल छात्र-छात्राओं को कक्षा नौ से 12 तक प्रति माह एक हजार या प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये पढ़ाई के लिए मिलेंगे। पिछले साल काफी प्रयास के बाद पूरे प्रदेश से 1,79,971 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इनमें से 1,45,702 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 14090 ही सफल हो सके थे। यूपी के लिए निर्धारित सीट 15,143 में से 1053 खाली रह गई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से पांच नवंबर को प्रत्येक जिले में परीक्षा कराई जाएगी।


अलीगढ़ से 11221, श्रावस्ती से मात्र 521 आवेदन

इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए अलीगढ़ से सर्वाधिक 11221 बच्चों ने आवेदन किया है। 8701 आवेदनों के साथ प्रयागराज दूसरे जबकि जौनपुर से 5886 बच्चों ने फॉर्म भरा है। अयोध्या से 5540, कौशाम्बी 5377, गाजीपुर 4745, बरेली 4713 व वाराणसी से 4009 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। सबसे कम 521 आवेदन श्रावस्ती से मिले हैं। हापुड़ 635, ललितपुर 645, बलरामपुर 662, चित्रकूट 684, मथुरा 685, जालौन से 764, हाथरस 766, बागपत 835, झांसी 860, महोबा 872, गौतमबुद्धनगर 932, संभल 954 व शामली से 975 बच्चों ने फॉर्म भरा था।


राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए रिकॉर्ड आवेदन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link