लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा और संसाधनों का बेहतर उपयोग हो इसके लिए अब सभी जिलों में प्रतियोगिता होगी। 10 सर्वश्रेष्ठ जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) और 100 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को सम्मानित किया जाएगा। यह निर्देश मंगलवार को प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम ने दिए।
विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिए कि स्मार्ट क्लास व इंफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब के माध्यम से पढ़ाई कराई जाए। विद्यार्थियों को तकनीकी के भरपूर प्रयोग से शिक्षा देने पर जोर दिया जाए।
खराब प्रदर्शन पर 10 बीईओ व एसआरजी से जवाब मांगा
लखनऊ मंडल में हरदोई जिले में शिव नाडर फाउंडेशन के माध्यम से 901 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का कार्य अंतिम चरण में है। मेरठ मंडल में आपरेशन कायाकल्प, आइसीटी लैब, स्मार्ट क्लास व टैबलेट वितरण की स्थिति ठीक है।

