Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 8, 2023

शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर बीईओ ने कराया प्रार्थना

 चंदौली इलिया/शहाबगंज, हिटी। शहाबगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नौडिहा में शिक्षक समय से स्कूल नहीं आते। शिक्षा विभाग के लाख चेतावनी और निर्देश के बाद भी कई परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बेखौफ है, और सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं।


ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायत पर मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार सुबह 9 बजे विद्यालय पहुंचे। जहां विद्यालय का मुख्य गेट तो खुला था, लेकिन किसी भी शिक्षकों के स्कूल न आने के कारण बच्चे इधर-उधर टहल रहे थे। इस क्रम में खंड शिक्षाधिकारी ने खुद बच्चों को लाइन में खड़ा करा कर प्रार्थना कराया। इसका फोटो वायरल होने पर परिषदीय विद्यालयों में खलबली मच गई। आरोप है कि खाल कवायद के बाद भी शिक्षक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार का कहना है कि प्रार्थना के बाद प्रधानाचार्य आनंद श्रीवास्तव तथा एक शिक्षक आ गये थे। जिन्हें स्कूल में सही समय से आने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है।



शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर बीईओ ने कराया प्रार्थना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link