Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 30, 2023

सांसद ने परिषदीय विद्यालयों के लिए वितरित किए टैबलेट

 बस्ती। अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों के उपयोग के लिए टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने तीन ब्लॉकों के 283 विद्यालयों के लिए टैबलेट वितरित किए। इसे पाकर परिषदीय शिक्षक खुश नजर आए।


सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा पर विशेष जोर दे की रही है। यहो एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज का उन्नयन संभव है। टैबलेट उपलब्ध होने से परिषदीय विद्यालय भी हाईटेक बनेंगे। यहां पढ़ने वाले बच्चे आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा से सीधे जुड़ सकेंगे। अन्य सरकारों में सरकारी स्कूल उपेक्षित रहते थे।



उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इन स्कूलों को कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया गया है। सुसज्जित भवन के साथ-साथ फर्नीचर, बिजली, शौचालय, ड्रेस, टेबलेट सब उपलब्ध है।


बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि जिले के 1726 विद्यालयों के लिए कुल 3267 टैबलेट शासन ने उपलब्ध कराया है। प्रथम दिन सदर ब्लॉक के 140, सांऊपाट के 123 एवं शहरी क्षेत्र के 20 विद्यालयों में टैबलेट वितरित हुआ है। शेष विद्यालयों में भी शीघ्र टैबलेट का वितरण कर दिया जाएगा।


इसका उपयोग बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा में किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख अभिषेक कुमार, ब्रह्मदेव यादव, बीईओ विनोद त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी, डीसी सुनील त्रिपाठी, अमित मिश्र, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

सांसद ने परिषदीय विद्यालयों के लिए वितरित किए टैबलेट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link