शिक्षामित्र ने मिड डे मील में गबन का लगाया आरोप
एटा। शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कोलरमऊ के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र राजीव कुमार ने मिड़े डे मील में गवन करने का आरोप नोडल संकुल पर लगाया है। शिक्षामित्र ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक का तबादला अलीगढ़ हो गया। विद्यालय का वित्तीय चार्ज नोडल संकुल को दे दिया गया। उन्होंने जुलाई, अगस्त व सितंबर में मिड डे मील का संचालन किया। इसमें 28710 रुपये के सापेक्ष 50300 रुपये ग्राम शिक्षा निधि के खाते से निकाले। शिकायत कर्ता ने मामले की जांच व कार्रवाई करने की मांग की है। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है, इसे दिखवाया जाएगा। संवाद