Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 2, 2023

करवाचौथ : पत्नी की सेवा को मांगी छुट्टी, मिला नोटिस

 आवेदन में लिखा- महान पत्नी के लिए रखना है व्रत, पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित


अमरोहा : स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को करवाचौथ पर आकस्मिक अवकाश मांगना भारी पड़ गया। पत्र में उसने पर्व पर पत्नी की सेवा करने के लिए एक दिन की छुट्टी मांगी थी । अवकाश संबंधी यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सीएमओ ने कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।


सीएमओ कार्यालय में कनिष्ठ सहायक राजकुमार ने मंगलवार को सीएमओ के नाम एक पत्र लिखा। इसमें उनका कहना था कि करवाचौथ पर प्रातः काल से उन्हें


अपनी पत्नी की सेवा करनी है। इसके कारण घर में सुख-शांति तथा खुशहाली आती है। उस महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखना है। राजकुमार का यह पत्र उनके ही किसी साथी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया ।



सीएमओ डा. सत्यपाल सिंह ने


बताया कि राजकुमार ने पोर्टल पर आवेदन कर उनसे अवकाश तो लिया है मगर उसमें करवाचौथ का जिक्र नहीं है। उनका हस्ताक्षरित अवकाश संबंधी एक पत्र प्रसारित हो रहा है। उसमें करवाचौथ का व्रत रखने व पत्नी की सेवा करने की बात लिखी गई है।


पत्र की शब्दावली त्योहार की गरिमा को लेकर उचित नहीं है। वहीं, साधारण आवेदन पर जब अवकाश स्वीकृत कर दिया गया है, फिर पत्र क्यों लिखा गया ? इसे लेकर उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। 



करवाचौथ : पत्नी की सेवा को मांगी छुट्टी, मिला नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link