Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 22, 2023

वित्तविहीन विद्यालयों ने मांगा शासन से सहयोग

 लखनऊ। प्रदेश में काफी संख्या में विद्यार्थी वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करते हैं किंतु इन विद्यालयों और वहां के प्रशासन के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बजट से लेकर शासन की योजनाओं तक का लाभ उनको नहीं मिल रहा है। ऐसे में शासन उन्हें सहयोग करे, जिससे बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। ये मांगें मंगलवार को वित्तविहीन स्कूल प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में उठाई गईं।



विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सम्मेलन में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और मनवाने का प्रयास करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वे एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से अपेक्षा करते हैं कि उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। विधान परिषद् सदस्य डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी उमेश द्विवेदी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत सारस्वत आदि ने भी संबोधित किया।

वित्तविहीन विद्यालयों ने मांगा शासन से सहयोग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link