Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 7, 2023

अनियमितताओं को लेकर बीएसए ने किया हेडमास्टर को संस्पेड़,मचा हड़कंप

 हापुड़। सरकारी स्कूल में मिड डे मिल सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर बीएसए रितु तोमर ने एक हेडमास्टर को संस्पेड़ कर दिया। जिससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया।



बीएसए ने बताया कि गढ़ क्षेत्र के गांव ढोलपुर निवासी मछला और आशा द्वारा डीएम से शिकायत की गई थी। डीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी और मिड डे मील समन्वयक को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। जांच रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक विद्यालय ढोलपुर में मिड डे मील पंजिका के बायें पृष्ठ पर प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान द्वारा नियमित हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे हैं। वहीं परिवर्तन लागत का विवरण भी अंकित नहीं किया गया। विद्यालय में जिस महिला को रसोइया रखा गया है, उसके बेटे का प्रवेश 26 अगस्त 2023 को हुआ है। जन्म तिथि के अनुसार आरटीआई के शासनादेश के अनुसार बच्चे का दाखिला कक्षा दो में होना चाहिए था, जबकि प्रधानाध्यापक ने उसका दाखिला कक्षा एक में कर दिया। पूर्व में स्कूल में रसोइया के रूप में काम कर रही महिलाओं की नियुक्ति संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। उन्हें हटाने से पूर्व उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। इसके अलावा स्कूल में मिड डे मील का मेन्यू भी अंकित नहीं मिला। वहीं सामान भी खुले में रखा मिला। इसके अलावा भी कई अनियमितता मिली।

अनियमितताओं को लेकर बीएसए ने किया हेडमास्टर को संस्पेड़,मचा हड़कंप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link