Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 19, 2023

पदोन्नति के लिए 1634 शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची तैयार

 संसू सीतापुर : पदोन्नति का इंतजार

कर रहे प्राथमिक विद्यालयों के

शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है।

1634 शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची

तैयार है, पोर्टल पर अपलोड की

तैयारी है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा

अधिकारियों को 15 दिसंबर की शाम

तक सूची से संबंधित आपत्तियां

कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश

दिए थे। आपत्तियों का निस्तारण कर

पदोन्नति वाले रिक्त पदों की सूची

जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन

कराकर विभागीय पोर्टल पर अपलोड

की जानी है। कई वर्ष से प्राथमिक

विद्यालय के शिक्षकों की पदोन्नति



प्रक्रिया लटकी थी। इससे पहले विभाग ने जो ज्येष्ठता सूची तैयार की थी, उसमें लगभग साढ़े चार हजार शिक्षकों के नाम थे। इसके सापेक्ष रिक्त पदों की संख्या लगभग 2400 थी। इसके बाद शासन ने नए निर्देश जारी किए, जिसके बाद सूची बदली गई। अब पदोन्नति वाले रिक्त पदों की संख्या 1634 है। इसमें तीन नगर क्षेत्र के पद शामिल हैं। शिक्षक सूची का इंतजार कर रहे थे।

पदोन्नति के लिए 1634 शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची तैयार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link