छात्रों की 50 फीसदी से कम उपस्थिति मामले में बुलायी गयी प्रधानाध्यापकों की बैठक से अनुपस्थित रहने पर 18 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी थी. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 फीसदी से कम छात्रों की उपस्थिति पाये जाने पर 29 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से शोकॉज करते हुए 16 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक से 18
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये गये थे. जिनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए इन सभी 18 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया है. डीइओ ने बताया कि संबंधित सभी प्रधानाध्यापक को दो दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है.सकारात्मक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में वेतन काटे हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इधर जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन स्थगित किया गया है
उसमें प्राथमिक विद्यालय ठेपहा कन्या, तितिरा कन्या, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गड़ार, महेंद्र उच्च विद्यालय जीरादेई, नया प्राथमिक विद्यालय पूर्वांचल टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सूरवल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरवाल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेपुरा, उतक्रमित मध्य विद्यालय तितरा बंगरा, नया प्राथमिक विद्यालय भरथुईं, नया प्राथमिक विद्यालय खैनपुर टोला गड़ार, प्राथमिक विद्यालय हरदोपट्टी, नया प्राथमिक विद्यालय काली स्थान गडार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सूर्यपुरा, नया प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला छोटका मांझा, नया प्राथमिक विद्यालय कारखाना टोला व उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर शामिल है.

