Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 20, 2023

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर घेरा डीआईओएस कार्यालय

 लखनऊ। यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शिक्षक-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने, एनपीएस कटौती में हुई गड़बड़ी पर कार्रवाई आदि मांगों को लेकर मंगलवार को डीआईओएस कार्यालयों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीआईओएस के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा, निदेशक माध्यमिक व बेसिक शिक्षा को ज्ञापन भेजकर जल्द कार्रवाई की मांग की।


प्रदर्शन में कर्मचारियों ने कहा कि एनपीएस मामले में निर्दोष कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अधिकारियों को बचाया गया। जबकि इससे संबंधित आईडी-पासवर्ड अधिकारियों के पास होता है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इसी के साथ निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की



पदोन्नति, उर्दू अनुवादकों के स्थानांतरण, पूर्व में हुए कर्मचारियों के अनियमित तबादलों आदि मांगों पर भी कार्रवाई की मांग की गई।



एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि लंबित मांगों पर जल्द कार्रवाई के लिए 22 दिसंबर को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। महामंत्री राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि इसके बाद भी समस्याएं निस्तारित नहीं हुईं तो 27 दिसंबर को प्रदेश भर के कर्मचारी अपर शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज के कार्यालय पर धरना देंगे। साथ ही आगे के आंदोलन की घोषणा भी करेंगे। ब्यूरो

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर घेरा डीआईओएस कार्यालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link