Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 24, 2023

इस जनपद में 546 अध्यापक बनेंगे हेडमास्टर और 165 होंगे मिडिल के सहायक

 प्रतापगढ़, बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात 711 शिक्षकों को जल्द ही प्रोन्नति का तोहफा मिलने जा रहा है। इसमें 546 शिक्षकों को प्राइमरी स्कूल का हेडमास्टर और 165 शिक्षकों को मिडिल स्कूल का सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। प्रमोशन सूची में शामिल शिक्षकों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।


बेसिक शिक्षा विभाग में 4998 सहायक अध्यापकों को आठ साल से प्रमोशन का इंतजार था। विभाग ने वरिष्ठता के आधार पर खाली पदों के सापेक्ष 711 शिक्षकों का चयन करके प्रमोशन करने का फैसला लिया है। इसमें 546 शिक्षकों को प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर पद पर प्रमोशन दिया जाएगा, जबकि 165 शिक्षकों को मिडिल स्कूल में सहायक अध्यापक पद पर तैनात किया जाएगा।



मिडिल स्कूल के सहायक अध्यापक पद पर प्रमोशन के लिए टीईटी अनिवार्य है। इस मानक पर भी जिले के शिक्षक खरे उतर रहे हैं। प्रमोशन की सूची में शामिल 203 शिक्षक ऐसे हैं, जो टीईटी उत्तीर्ण हैं। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रमोशन में शामिल 711 शिक्षकों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जल्द ही प्रोन्नति सूची जारी होगी।

इस जनपद में 546 अध्यापक बनेंगे हेडमास्टर और 165 होंगे मिडिल के सहायक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link