Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 30, 2023

सहायक अध्यापक भर्ती के लिए हुई 87 ने कराई काउंसलिंग

 सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रदेश में 12460 सहायक शिक्षक भर्ती अंतर्गत जनपद में जारी 302 अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची में से शुक्रवार को 87 ने काउंसलिंग कराकर अपने मूल प्रमाणपत्र जमा कराएं। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने शासन के निर्देशानुसार 302 अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची एनआईसी पोर्टल पर अपलोड कराया था।


शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर काउंसलिंग के लिए तीन काउंटर बनाए गए थे। पहले कांउटर की कमान खंड शिक्षा अधिकारी बढ़नी रामू प्रसाद और बर्डपुर के अरूण कुमार ने संभाल रखी थी। इनके सहयोग में लिपिक मो. रईश, आलोक आनंद, अहमद थे। दूसरे काउंटर पर बीईओ जोगिया कुंवर विक्रम पांडेय, डुमरियागंज संजय कुमार समेत आनंद द्विवेदी, आनंद प्रकाश गोंड़, विश्वजीत थे। तीसरे काउंटर पर बीईओ नौगढ़ धर्मेन्द्र कुमार पाल, शोहरतगढ़ के बीईओ संतोष कुमार शुक्ला समेत सुशील कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार गुप्त, राजीव, जमाल अहमद शामिल थे। इस दौरान कुल 87 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने काउंटर पर पहले से दर्ज विवरण का मिलान मूल से कराया और समस्त शैक्षिक व प्रशिक्षण का मूल अभिलेख, रजिस्ट्रेशन व आवेदन पत्र की प्रति, शुल्क जमा करने का साक्ष्य, मूल अभिलेखों की छाया प्रति सहित अन्य कागजात जमा कराएं।



लगभग छह वर्ष पूर्व जनपद में इस भर्ती के तहत 389 पदों के सापेक्ष काउंसलिंग हुई थी और 50 अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हुई थी। बाद में हुई जांच में 35 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी मिली थी और उन्हें सेवा से बर्खास्त करते हुए मुकदमा में पंजीकृत कराया गया था। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अवशेष रह गए पदों के लिए दूसरी सूची जारी हो सकती है।

सहायक अध्यापक भर्ती के लिए हुई 87 ने कराई काउंसलिंग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link