Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 31, 2023

Basic shiksha news: एसडीएम के सामने किताब नहीं पढ़ पाए बच्चे

 रामपुर। स्वार एसडीएम अवनीश कुमार ने बुधवार को चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ उपस्थित मिला। कुछ स्कूलों के बच्चे प्रवाह के साथ किताब नहीं पढ़ पाए, जिसको लेकर उन्होंने स्टाफ को शिक्षा के स्तर में सुधार करने विद्यालय को निपुण बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम करीब 12 बजे कंपोजिट विद्यालय मुंशीगंज पहुंचे। शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओं में पढ़ाते मिले। उन्होंने कक्षा आठ में पहुंचकर बच्चों से सवाल पूछे। किताब पढ़ने में बच्चे घबराए दिखे। एसडीएम ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने डीबीटी कार्य, एमडीएम और बच्चों की उपस्थित संतोषजनक पाई। इसके अलावा जालफ नगला, कंपोजिट विद्यालय बिजारखाता और प्रथमिक विद्यालय नरपतनगर का भी निरीक्षण किया गया।



एसडीएम ने बताया कि किताब पढ़कर सुनाने में बच्चे पूरी तरह से निपुण नहीं हैं। शिक्षकों को आवश्यक निर्देश के साथ चेतावनी भी दी गई कि वह निर्धारित अवधि के भीतर अपने विद्यालय को निपुण बनाएं। इस दौरान उनके साथ एमआरपी तहसीन आलम रहे। विद्यालय इंचार्ज सुंदर सिंह, रिंकू कुमार, खालिद अहमद, विकास गौतम, मनोज कुमार, रेणुका सागर और जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।

Basic shiksha news: एसडीएम के सामने किताब नहीं पढ़ पाए बच्चे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link